नगरऊंटारी (गढ़वा) : अवैध उत्खनन रोकने के लेकर टास्क फोर्स की बैठक अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अवैध उत्खनन को हर हाल में रोकने को निर्णय लिया गया. बालू का उठाव निजी उपयोग के लिए करने पर सहमति बनी.
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बालू का व्यवसाय करनेवाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल में चल रहे वैसे क्रशर प्लांट जिसका प्रदूषण क्लियरेंस मिल गया है, उन्हें चालू किया जायेगा, लेकिन वे अपने लीज के अंदर ही पत्थर उठायेंगे.
वन सीमा में हो रहे अवैध उत्खनन को चिह्न्ति कर उत्खनन करने वालों की विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिया गया. बैठक में उपस्थित वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मुन्ना पासवान ने भवनाथपुर वन सीमा के कैलान में हो रहे अवैध उत्खनन की जानकारी टास्क फोर्स को दी.
मुन्ना पासवान ने बताया कि जंगल में हो रहे अवैध कब्जा को हर हाल में हटाया जायेगा. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, अंचलाधिकारी गंगाधर लाल भगत, धुरकी सह सगमा प्रखंड के बीडीओ प्रभात कुमार, विशुनपुरा सह खरौंधी बीडीओ शिलवंत भट्ट तथा भवनाथपुर के बीडीओ मिथलेश चौधरी उपस्थित थे.