Advertisement
सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी
गढ़वा : भारत सरकार के निर्देश पर गढ़वा जिले में रविवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन शुरू किया गया. पहले दिन रविवार को समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण भवन में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके पश्चात मुख्य पथ पर जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का उदघाटन डॉ मनीष रंजन ने कहा कि हम […]
गढ़वा : भारत सरकार के निर्देश पर गढ़वा जिले में रविवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन शुरू किया गया. पहले दिन रविवार को समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण भवन में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इसके पश्चात मुख्य पथ पर जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का उदघाटन डॉ मनीष रंजन ने कहा कि हम अपने जीवन का काफी समय सड़कों पर गुजारते हैं. लेकिन अपनी सुरक्षा के प्रति जवाबदेह नहीं रहते हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकों को नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें इससे वंचित रखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के लिए जजर्र सड़कें व अतिक्रमण ही जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता बनाये रखना संवेदक व आम लोग दोनों की जिम्मेवारी है. जहां कहीं भी घटिया सड़क बन रहा है. उसकी सूचना उन्हें तुरंत दिया जाना चाहिए. वे कार्रवाई करेंगे. उन्होंने लोगों से सड़क पर छज्जा व दुकान निकाल कर लगाने को भी गलत बताते हुए कहा कि इससे आवागमन में काफी परेशानी होती है.
उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपनी ओर से कम से कम नौ लोगों से हेलमेट पहनने व सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी का अदान-प्रदान करें. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने कहा कि हम लोगों पर ईश्वर ने कृपा कर जीवन दिया है. हमें इस जीवन का मोल समझते हुए देशहित व समाजहित में योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक वाहन चलानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम का संचालन जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी ने की.
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्र, जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलवियुस लकड़ा, जिप सदस्य संजय भगत ने भी विचार रखे. कार्यशाला के पश्चात उपायुक्त ने झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को रवाना किया. इस मौके पर उपरोक्त के अलावा डीएसपी (मुख्यालय) श्रीराम समद, समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्रनारायण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी राम यतन राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement