गढ़वा. गढ़वा शहर के बलिसाह लेन स्थित वार्ड नंबर 13 के नागरिकों एवं दुकानदारों ने एसडीओ को आवेदन देकर यूरिनल व्यवस्था बहाल करने की मांग की है. इस संबंध में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उन लोगों के लिए यूरिनल की कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्व से ही वे बलिसाह लेन के सर्वे के नाली में इसका उपयोग करते आ रहे हैं.
लेकिन कुछ दिनों से इसे तार से बंद कर दिया गया है. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. आवेदन में मोहन कुमार सोनी, चंदन कुमार, मयूर शेखर, राजेश कुमार, मो रेयाजुद्दीन अंसारी, परवेज खान, बबलू केसरी, रवि कुमार, जाहिद खान, दुखन प्रसाद, रमण कुमार, ग्यासुद्दीन अंसारी, रोहित कुमार आदि के हस्ताक्षर है.