गढ़वा : गढ़वा शहर के व्यस्तम मझिआंव मोड़ पर शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने मझिआंव थाना क्षेत्र के कौआखोह निवासी रामनरेश सिंह से 28 हजार रुपये लूट लिये. समाचार के अनुसार रामनरेश सिंह झोले में रुपये लेकर गढ़वा से कौआखोह के लिए वाहन पकड़ने मझिआंव मोड़ जा रहे थे.
इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उनसे 28 हजार रुपये लूट लिया. विदित हो कि मझिआंव मोड़ पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर समय पुलिस तैनात रहती है. इसके बावजूद लूट की यह घटना लोगों के समक्ष से परे है.