12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके …तुलसीदामर खदान खुलवायें

सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपा. मांग कीप्रतिनिधि, गढ़वाभवनाथपुर स्थित सेल आरएमडी माइंस के तुलसीदामर खदान खुलवाने को लेकर रांची गये प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा. खदान खुलवाने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि पलामू प्रमंडल विगत कई वर्षों से अकाल-सुखाड़ का दंश झेल रहा है. यहां सार्वजनिक क्षेत्र […]

सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंपा. मांग कीप्रतिनिधि, गढ़वाभवनाथपुर स्थित सेल आरएमडी माइंस के तुलसीदामर खदान खुलवाने को लेकर रांची गये प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा. खदान खुलवाने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि पलामू प्रमंडल विगत कई वर्षों से अकाल-सुखाड़ का दंश झेल रहा है. यहां सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम सेल आरएमडी खदान समूह का तुलसीदामर माइंस पिछले 40 वर्ष से निर्बाध गति से चल रहा था. उसे 12 सितंबर 2014 से खनन विभाग के आदेश पर बंद कर दिया गया. जिससे खदान में कार्यरत 2000 ठेका श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. उनके परिवार के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गयी है. खदान बंदी का कारण सेल प्रबंधन द्वारा लीज का नवीनीकरण नहीं होना बताया जा रहा है. सभी आवश्यक कागजात रहते हुए लीज नवीनीकरण नहीं होना षडयंत्र प्रतीत होता है. ज्ञापन में कहा गया है कि लीज नवीनीकरण के लिए 2008 से सेल प्रबंधन प्रयत्नशील है, जिसकी पुष्टि के लिए सेल का आवेदन व खदान का कागजात ज्ञापन के साथ संलग्न है. मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि पलामू प्रमंडल के इकलौते सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तुलसीदामर डोलोमाइट खदान को अविलंब चालू करा कर हजारों परिवार को भूखे मरने से बचायें. जिस तरह टिस्को के नोवामुंडी खदान को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उसे चालू कराया, उसी प्रकार तुलसीदामर खदान को भी चालू करायें. प्रतिनिधिमंडल में एटक के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह, इंटक के जोनल सचिव प्रदीप कुमार चौबे, दयाशंकर पाठक, संजय पांडेय व विजय कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें