गढ़वा : झारखंड सहयोगी पारा शिक्षक /शिक्षामित्र संघ की जिला इकाई की बैठक शहीद नीलांबर नगर भवन के सभागार में जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें पारा शिक्षकों के मानदेय पर चर्चा करते हुए चार माह से लंबित मानदेय पर आक्रोश व्यक्त किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि मानदेय को लेकर पारा शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलेगा. साथ ही राज्य सरकार से जो पत्र मानदेय संबंधी प्राप्त हुआ है, उसके अनुकूल भुगतान करने की मांग की गयी. निदेशक द्वारा भेजे गये पत्र में प्रावि का अप्रशिक्षित शिक्षकों को 5700 रुपये, प्रशिक्षित को 6200 रुपये उप्रावि में अप्रशिक्षित को 6200 रुपये तथा प्रशिक्षित को 6700 रुपये देना है.
बैठक में कहा गया कि उक्त आदेश के विरुद्ध कार्य किया गया, तो संघ इसका विरोध करेगा. संघ ने हेमंत सोरेन के सरकार बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलेंगे. बैठक में रविंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय चौबे, कामेश्वर ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, अभिषेक कुमार, विश्वनाथ चौबे, अमोद कुमार पांडेय, सुदेश्वर राम, महेंद्र शुक्ला, प्रभात रंजन, आदित्य प्रसाद गुप्ता, याकूब अंसारी, गोपाल ठाकुर आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन करीब अंसारी ने किया.