भवनाथपुर से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रांची में सांसद वीडी राम से मिल कर माइंस खुलावने की मांग रखी5जीडब्लूपीएच15-रांची में सांसद वीडी राम से मिलते प्रतिनिधिमंडल के सदस्यप्रतिनिधि, गढ़वा.जिले का इकलौता सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस के बंद होने व इससे जुड़े 10 हजार लोगों पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ने के साथ-साथ क्षेत्र में व्याप्त औद्योगिक आराजकता के मद्देनजर रविवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सांसद वीडी राम से मिल कर तुलसीदामर खदान खुलवाने की मांग रखी. साथ ही माइंस से जुड़े कागजात सांसद को सौंपा. कागजातों के अवलोकन के बाद सांसद ने कहा कि कागजात सही हैं. खनन विभाग को काम करना चाहिए. उनका पूरा प्रयास होगा कि खदान खुले और इसमें कार्यरत 2000 मजदूरों की रोजी-रोटी मिले. सांसद ने कहा कि 2000 मजदूर व उनसे जुड़े 10 हजार लोग माइंस बंद होने के कारण बेकार हो गये हैं. श्री राम ने कहा कि खदान खुलेगा और भवनाथपुर की खुशहाली लौटेगी. सांसद ने कहा कि भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाने को लेकर भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री को 14 दिसंबर 2014 को पत्र लिख कर भवनाथपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होने की जानकारी दे दी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में एटक के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह, इंटक के जोनल सचिव प्रदीप कुमार चौबे, भाजपा नेता प्रदीप चौबे, संजय पांडेय, दयाशंकर पाठक व विजय कुमार का नाम शामिल है.
भवनाथपुर तुलसीदामर खदान खुलेगा : सांसद
भवनाथपुर से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रांची में सांसद वीडी राम से मिल कर माइंस खुलावने की मांग रखी5जीडब्लूपीएच15-रांची में सांसद वीडी राम से मिलते प्रतिनिधिमंडल के सदस्यप्रतिनिधि, गढ़वा.जिले का इकलौता सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस के बंद होने व इससे जुड़े 10 हजार लोगों पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ने के साथ-साथ क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement