5जीडब्ल्यूपीएच1- पुलिस अधीक्षक की तसवीरप्रतिनिधि, गढ़वा. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने सोमवार को लंबित विभागीय कार्रवाई व जांच को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने 10 दिन के अंदर सभी लंबित मामलों के निष्पादन के सख्त निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई से संबंधित 26 व विभागीय जांच से संबंधित 10 मामले लंबित हैं. मामलों को जानबूझ कर लटकाया जाता है. इससे पुलिसकर्मियों में अनुशासनहीनता बढ़ती है. उन्होंने कहा कि दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और निर्दोषों को जांच से बरी करना चाहिए. उन्होंने इस मामले में शिथिलता व लापरवाही बरतनेवाले जांच पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इसके अलावा बैठक में शहर में चल रही रात्रि गश्ती की समीक्षा की गयी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व से चली आ रही गश्ती त्रुटिपूर्ण है और उसका कोई परिणाम नहीं निकल रहा है. उन्होंने कहा कि गश्ती चारपहिया वाहनों के बजाय मोटरसाइकिल से शुरू की गयी है. मोटरसाइकिल द्वारा पुलिस पदाधिकारी सभी गली व मुहल्ले में दो-दो बार गश्ती करंेगे. इससे चोरी व गृहभेदन जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा. इस मौके पर सभी पुलिस उपाधीक्षक व निरीक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके….लंबित जांच 10 दिन में निबटायंे : एसपी
5जीडब्ल्यूपीएच1- पुलिस अधीक्षक की तसवीरप्रतिनिधि, गढ़वा. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने सोमवार को लंबित विभागीय कार्रवाई व जांच को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने 10 दिन के अंदर सभी लंबित मामलों के निष्पादन के सख्त निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई से संबंधित 26 व विभागीय जांच से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement