Advertisement
बरकरार रही उत्साह की गरमी
गढ़वा : जिले में वर्ष 2015 का पहला दिन शांतिपूर्ण एवं उत्साह में व्यतीत हुआ. गुरुवार को सुबह से ही आकाश पर बादल छाये हुए थे. साथ ही शीतलहरी भी चल रही थी. इसके बावजूद ठंड की परवाह किये बगैर उत्साही बच्चे, युवा एवं महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र के प्राकृ तिक स्थलों पर पहुंच कर […]
गढ़वा : जिले में वर्ष 2015 का पहला दिन शांतिपूर्ण एवं उत्साह में व्यतीत हुआ. गुरुवार को सुबह से ही आकाश पर बादल छाये हुए थे. साथ ही शीतलहरी भी चल रही थी. इसके बावजूद ठंड की परवाह किये बगैर उत्साही बच्चे, युवा एवं महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र के प्राकृ तिक स्थलों पर पहुंच कर वनभोज का आनंद लिया.
जिले के सुप्रसिद्ध गुरुसिंधु जलप्रपात, सुखलदरी झरना, सतबहिनी झरना सहित सभी मनोरम स्थलों पर वनभोज मनानेवालों की भीड़ थी. इसके अलावा गढ़वा शहर से सटे कल्याणपुर हेलीपैड, दानरो नदी तट तथा आसपास के स्थानों पर बच्चे से लेकर वृद्ध तक को पिकनिक मनाते देखा गया. कई जगह उत्साही युवक डीजे साउंड पर थिरक रहे थे. उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्राकृतिक स्थलों पर पुलिस प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था थी.
सुबह से शाम तक पुलिस प्रशासन पिकनिक मनानेवालों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौजूद था. इधर नववर्ष को लेकर रात 12 बजे के बाद से ही लोग एक-दूसरे को एसएमएस कर एवं मोबाइल पर फोन कर नये साल की बधाई दे रहे थे. महत्वपूर्ण सड़कों पर हैप्पी न्यू इयर लिख कर नये साल का स्वागत किया गया था. मेराल के उरिया नदी के घाट पर भी सुबह से वनभोज मनाने के लिए लोगों की भीड़ थी. भीड़ अपराह्न् चार बजे तक देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement