28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण लेकर आत्मनिर्भर बनें किसान : सुनील

जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनगढ़वा. जन सहभागी कंेद्र गढ़वा के तत्वावधान में मेराल प्रखंड के तिसरटेटुका, कोलोदोहर, बाना जांघ, गेरूआ सोती में वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. नाबार्ड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पे्ररक सुनील कुमार गौतम व राकेश कुमार ने ग्रामीणांे को कई जानकारियां उपलब्ध करायी. उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन-धन […]

जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनगढ़वा. जन सहभागी कंेद्र गढ़वा के तत्वावधान में मेराल प्रखंड के तिसरटेटुका, कोलोदोहर, बाना जांघ, गेरूआ सोती में वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. नाबार्ड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पे्ररक सुनील कुमार गौतम व राकेश कुमार ने ग्रामीणांे को कई जानकारियां उपलब्ध करायी. उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना का खाता खोलवाने, बचत खाता, आवर्ती खाता, फिक्स डिपोजिट, जीवन बीमा, फसल बीमा, केसीसी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बैंक में निश्चित रूप से खाता खुलवा कर मिलनेवाले योजनाओं का लाभ उठाने की जरूरत है. साथ ही ग्रामीणों को किसान क्लब बनाने पर प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया. कहा गया कि भूमिहीन व गरीब किसान, बेरोजगार युवक व महिलाएं बैंकों से ऋण लेकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. कार्यक्रम में वार्ड सदस्य रामजी भुइयां, रामरती भुइयां, सेविका गणपति देवी, वीणा सिंह, बलराम रवि, विक्रमा राम, लक्ष्मण भुइयां, रमेश चौधरी, अनुज यादव, कलामुद्दीन अंसारी, प्रभा देवी, सविता देवी, अनिता देवी, लीलावती देवी, रमेश चौधरी, विनोद भुइयां, रामप्रताप यादव, धनूषधारी सिंह, बिगन भुइयां, नफीर अंसारी आदि ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें