चिनिया(गढ़वा): चिनिया प्रखंड के बेता पंचायत के पंचायत भवन का निर्माण कार्य छह वर्षो से अधूरा पड़ा हुआ है. यह निर्माण कार्य करीब 19 लाख रुपये से कराया जाना है. पंचायत भवन निर्माण को लेकर वर्ष 2009 में नींव भी डाली गयी थी. तब से लेकर इसमें आगे काम नहीं हुआ है. पंचायत भवन के अभाव में पंचायत का कार्य ठीक से संपादित नहीं हो पा रहा है.
ग्रामीणों को अपने छोटे-छोटे कायोंर् के लिए भी प्रखंड मुख्यालय पर निर्भर होना पड़ रहा है. प्रशासन की इस उदासीनता से लोगांे में काफी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन नहीं रहने से आमसभा व ग्रामसभा दूसरे स्थानों पर आयोजित करना पड़ता है. ग्रामीण जोखू सिंह, कन्हाई परहिया, शिवशंकर परहिया, सुरेंद्र परहिया, जनपत सिंह, जीतन सिंह, श्रवण सिंह, ताहिर अंसारी, राधेकृष्ण सिंह, शंभू सिंह आदि ने पंचायत भवन पूर्ण करने की मांग की है.