गढ़वा. गढ़वा जिले में वर्ष 2014 में हत्या,रंगदारी व नक्सली घटनाओं में कमी आयी है. वर्ष 2014 में कुल 2610 मामले दर्ज किये गये हैं. जबकि 2013 में 3475 एवं 2012 में 3620 मामले थानों में दर्ज कराये गये हैं. इस वर्ष 63 लोगों की हत्या हुई है. जबकि डकैती के चार, लूट के 28, चोरी के 132, सेंधमारी के 56, मारपीट की 138, रंगदारी के 46 मामले दर्ज कराये गये हैं.
नक्सली घटनाएं 17, वाहन दुर्घटना में 143, अजा/अजजा अधिनियम के 100 मामले दर्ज हुये हैं. इन सारे मामले के छह वषोंर् के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो घटनाओं में काफी कमी आयी है. 2009 की तुलना में नक्सली घटनाएं आधी से भी कम है. 2009 में 39 नक्सली घटनाएं घटी थी. इस साल पुलिस उपलब्धि के नाम पर नौ इनामी नक्सली की गिरफ्तारी शामिल है. जबकि छह माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.
इसके अलावा 33 हथियार, 184 जिंदा कारतूस व 9 खोखे, 57 डेटोनेटर, एक ग्रेनेड, पांच मैग्जिन, पांच पावर जेल की बरामदगी हुई है. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने बताया कि वे प्रतिदिन जनता से मिल कर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और तत्काल उसे सुलझाने की दिशा में कारवाई करते हैं. इसलिए इस तरह की घटनाओं में कमी आयी है.