24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं हटा आगजनी का मलबा

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव अंचल कार्यालय में पिछले दिनों आगजनी की घटना में जले कार्यालय का दस्तावेज का मलबा अभी तक कार्यालय में जैसे का तैसे पड़ा हुआ है. प्रशासन द्वारा अब तक मलवा नहीं हटाये जाने से यह कचरा के ढेर में तब्दील हो गया है. बताते चलें कि गत दिनों रात्रि में अंचल कार्यालय में […]

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव अंचल कार्यालय में पिछले दिनों आगजनी की घटना में जले कार्यालय का दस्तावेज का मलबा अभी तक कार्यालय में जैसे का तैसे पड़ा हुआ है. प्रशासन द्वारा अब तक मलवा नहीं हटाये जाने से यह कचरा के ढेर में तब्दील हो गया है. बताते चलें कि गत दिनों रात्रि में अंचल कार्यालय में आग लगने से कार्यालय से संबंधित कई दस्तावेज आग की लपट में जल कर नष्ट हो गये हैं. आग लगने की सूचना मिलते ही गढ़वा से दमकल वाहन आया था. इस वजह से नजारत में रखा हुआ कागजात कुछ हद तक जलने से बच गया था. इस घटना के बाद अंचलाधिकारी कालीदास मुंडा द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध मझिआंव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. साथ ही किसी शरारती तत्व द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम देने का अंदेशा जताया गया था. इसपर सीओ द्वारा अधिकारियों से जांच कराने का आग्रह किया गया था. लेकिन एक सप्ताह से ऊपर बीत जाने के बाद भी अबतक जांच शुरू नहीं हो सका है. इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी का कहना है कि जब तक जांच नहीं होगी, कचरा नहीं हटाया जा सकता. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने थाना व अपने ऊपर के अधिकारियों को अवगत करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें