चल चिकित्सा वाहन की कार्यप्रणाली की जांच होगी28जीडब्ल्यूपीएच12- उपायुक्त डॉ मनीष रंजन की तसवीरप्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सदर अस्पताल की व्यवस्था से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित क्विक रिस्पोंस टीम में सिविल सर्जन से सभी आवश्यक सेवाओं से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मोकड्रिल कराते समय चिकित्सक व पारा मेडिकलकर्मियों की उपस्थित सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा सुविधा के लिए कुछ सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालांे को चिह्नित करने के निर्देश दिये हैं. इसके लिए सिविल सर्जन को को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से निरंतर संपर्क में रहकर होनेवाली घटनाओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए ससमय इलाज प्रारंभ क रायेंेंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि सिविल सर्जन सभी निबंधित निजी अस्पतालों के संचालकों की बैठक बुलाये और 48 घंटे के अंदर अग्रिम तैयारी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दें. जिले में संचालित चल चिकित्सा वाहन में कार्यरत चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों के प्रमाण पत्र की जांच व निर्धारित स्थल पर किये गये स्वास्थ्य शिविर का भौतिक सत्यापन करते हुए वहां के प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य परिचारिका की टिप्पणी लें. उपायुक्त ने अपने दिशा-निर्देश में आशंका जतायी है कि अधिकांश चल चिकित्सा वाहन के संचालक चिकित्सा कार्य किये बिना ही राशि का गबन कर रहे हैं. उन्होंने इसकी निगरानी के लिए एक टीम गठन के भी निर्देश दिये हैं.
BREAKING NEWS
1… डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, कहा
चल चिकित्सा वाहन की कार्यप्रणाली की जांच होगी28जीडब्ल्यूपीएच12- उपायुक्त डॉ मनीष रंजन की तसवीरप्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सदर अस्पताल की व्यवस्था से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित क्विक रिस्पोंस टीम में सिविल सर्जन से सभी आवश्यक सेवाओं से युक्त एंबुलेंस की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement