रंका(गढ़वा): प्रखंड के टेट पास पारा शिक्षकों की एक बैठक कन्या मध्य विद्यालय में संपन्न हुई. बैठक में टेट पास शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करने, मानदेय विसंगति को दूर करने, प्रशिक्षण देने आदि मांगों पर विचार किया गया. नये सरकार से अपेक्षा की गयी कि वे पारा शिक्षकों के हित पर ध्यान देगी.
बैठक की अध्यक्षता इरफान अहमद अंसारी ने की. जबकि संचालन त्रिलोकी प्रसाद ने की. इस अवसर पर जगनारायण प्रसाद गुप्ता, मोहन पांडेय, संजय चौधरी, अयोध्या प्रसाद, रामलाल महतो, मंटू सोनी, विनोद यादव आदि उपस्थित थे.