कशियरवा में पुल निर्माण को लेकर हो रही थी बैठक खरौंधी, गढ़वा. खरौंधी प्रखंड के अरंगी गांव में पुल निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक गीता देवी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उपायुक्त के निर्देश पर पहुंचे रांची के डीपीआर एक्सपर्ट टीम एवं कार्यपालक अभियंता नंदलाल राम एवं सहायक अभियंता विजय सिंह की उपस्थिति में गलत डीपीआर बनवाने का आरोप लगाते हुए मुखिया राधिका देवी के पति रामनाथ मेहता की ग्रामीणों ने पीटाई कर दी. समाचार के अनुसार कशिअरवा के ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व समाहरणालय पर धरना देकर गटियरवा नामक स्थल का गलत डीपीआर बनाने का आरोप लगाया था. धरना के दौरान उपायुक्त ने दो दिन के अंदर टीम भेज कर यथास्थिति जानने का आश्र्वासन दिया था. इस आश्वासन के बाद बुधवार को टीम वहां पहुंची थी. टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक की, इसमें कशियरवा एवं गटियरवा दोनों गांव के लोग मौजूद थे. बैठक के दौरान मुखिया पति रामनाथ मेहता पर आरोप लगाया गया कि पूर्व में डीपीआर बनवाने के समय उन्होंने ही अधिकारियों को गलत साइड दिखाया था. इस पर बात बढ़ने के बाद मुखिया पति की पिटाई कर दी गयी. अधिकारियों ने किसी तरह से बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया. बैठक के दौरान यह तय किया गया कि जहां विधायक ने शिलान्यास किया था, वहीं पर पुल निर्माण करायी जायेगी. इधर इस संबंध में मुखिया राधिका देवी के पति रामनाथ ने कहा कि कुछ लोगों को शराब पिला कर मारपीट करने के लिए उकसाया है.२
मुखिया पति के साथ मारपीट
कशियरवा में पुल निर्माण को लेकर हो रही थी बैठक खरौंधी, गढ़वा. खरौंधी प्रखंड के अरंगी गांव में पुल निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक गीता देवी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उपायुक्त के निर्देश पर पहुंचे रांची के डीपीआर एक्सपर्ट टीम एवं कार्यपालक अभियंता नंदलाल राम एवं सहायक अभियंता विजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement