गढ़वा. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र बुधवार को गढ़वा पहुंचेंगे. वे यहां अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में पहले दिन रंका के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय का निरीक्षण करेंगे.
इसके अलावा चिनियां में 15 मार्च 2014 को दर्ज मुसलिम लड़की के अपहरण के मामले की जांच करेंगे. इसके अलावा एमएनटीसी का निरीक्षण व शिक्षा का अधिकार कानून की समीक्षा करेंगे. दूसरे दिन 18 दिसंबर को कांडी के मृत राजेंद्र चौधरी के मामले की जांच तथा विभिन्न योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.