गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल के एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों ने सिविल सजर्न कार्यालय सहित यहां अन्य कार्यालयों में अपनी मांग के समर्थन में ताला बंद कर दिया. साथ ही 172 ममता वाहन की सेवा भी ठप कर दी. इसके बाद आंदोलनकारी नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में उन्होंने अनंबुध कर्मियों का स्थायीकरण करने, पारा मेडिकल कर्मियों का स्थायीकरण करने, सहिया को मानदेय देने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है. आंदोलन का नेतृत्व डीपीएम आशुतोष मिश्र, डीपीसी विनय कुमार, एनआरएचएम अध्यक्ष संयोगिता देवी, डीएएम उमेश प्रसाद, बीपीएम रामाकांत राय, योगेंद्र चौबे, कृष्णा राम, मनोज पाठक, संजय यादव, रजनीकांत पांडेय, आशा शर्मा, रंजु मिश्र, प्रमिला देवी, गायत्री देवी, गीता देवी, गीताजंलि, कांति देवी, मंजु देवी सहित कई लोग कर रहे थे.