24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

450-500 आबादी का क्षेत्र बनेगा वार्ड

केतार(गढ़वा): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने केतार प्रखंड को इससे संबंधित आदेश निर्गत कराया है. इसमें केतार प्रखंड में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी व इसमें हुए कुछ बदलाव की जानकारी दी गयी है. प्रखंड के नाजिर रामविजय राम से इस संबंध में पूछे जाने पर कई आवश्यक जानकारी मिली […]

केतार(गढ़वा): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने केतार प्रखंड को इससे संबंधित आदेश निर्गत कराया है. इसमें केतार प्रखंड में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी व इसमें हुए कुछ बदलाव की जानकारी दी गयी है.

प्रखंड के नाजिर रामविजय राम से इस संबंध में पूछे जाने पर कई आवश्यक जानकारी मिली है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसमें 450 से 500 की आबादी वाले क्षेत्र को वार्ड बनाने, पांच हजार की आबादी वाले क्षेत्र को पंचायत समिति क्षेत्र बनाने की बात कही है. साथ ही मुखिया, पंचायत सेवक व वार्ड सदस्य को मिला कर परिसीमन का नक्शा बनाया गया है. इसके अनुसार परती कुसवानी पंचायत में चार वार्ड को बढ़ाते हुए 15 वार्ड किया गया है. वहीं पहले यहां मात्र 11 वार्ड ही था.

अब यहां पर दो पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित होंगे. इसी तरह पाचाडुमर पंचायत में चार वार्ड का विस्तार करते हुए 16 वार्ड किया गया है. यहां भी दो पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित होंगे. वहीं बलिगढ़ पंचायत, मुकुंदरपुर पंचायत, परसोडीह व लोहरगाड़ा पंचायत में चार-चार वार्ड का विस्तार करते हुए 14-14 वार्ड बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें