मझिआंव (गढ़वा) : झामुमो द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गढ़वा-मझिआंव सड़क निर्माण में अनियमितता सहित कई स्थानीय मुद्दों को लेकर मंगलवार को तीन घंटे तक रोड जाम किया.
अनवर हुसैन अंसारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुबह सात बजे से 10 बजे तक मझिआंव-गढ़वा मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस मौके पर सभा भी हुई. सभी जामकर्ता प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रधान सहायक सिद्देश्वर पांडेय को राज्यपाल के नाम दो सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसके बाद जाम हटाया गया.
मांग पत्र में सकरकोनी में तैयार बिजली सब स्टेशन को चालू कराने व 10 करोड़ की लागत से बन रहे मझिआंव-गढ़वा पथ की जांच कराने की मांग की गयी है. मांग पत्र में चेतावनी दी गयी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो पुन: चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
इस मौके पर भानु प्रताप, शमशाद खान, यासीन खां, अवध बिहारी सिंह, पिंकू तिवारी, वसंत राम, रेयाज खां, विकास पांडेय सहित कई लोगों ने धरना को संबोधित किया. जाम कर रहे नेताओं को स्थानीय व्यवसायियों ने भी सहयोग किया. वे भी जामस्थल पर पहुंच कर इसका समर्थन किये.