गढ़वा : भारतीय आदिम जनजाति परिषद द्वारा 15 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष उमाशंकर बैगा के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया.
इसमें परहिया जाति के टाइटल बैगा का उपयोग अन्य जातियों द्वारा किये जाने पर रोक लगाने की मांग की गयी. उन्होंने कहा है कि अन्य जाति के लोग बैगा जाति का उपयोग कर आदिम जनजाति में शामिल हो रहे हैं. सरकार ने भी इसे स्वीकृति देकर परहिया जाति का अधिकार छीन रही है.
ज्ञापन में वन अधिकार अधिनियम को कड़ाई से लागू करने, आदिवासियों की भूमि को सुरक्षित रखने, विकलांगों को साइकिल देने तथा आदिम जनजाति को 35 किलो अनाज देने की मांग की गयी है.
इस मौके पर परिषद के जमेदार परहिया, सीताराम परहिया, रामबदन परहिया, सुदेश परहिया, राम जनम परहिया, विजय कोरवा, जमेदार सिंह ने भी विचार व्यक्त किये. इसके पूर्व परिषद के नेतृत्व में आदिम जनजाति के पुरुष व महिलाओं ने मुख्य पथ पर जुलूस निकाला.