24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाह उत्पादन से रोजगार का सृजन होगा : डीएफओ

चिनिया(गढ़वा). चिनिया वन विभाग परिसर में लाह विकास योजना के तहत लाह उत्पादन के लिए कीट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ संपत कुमार ने दस समूहों के बीच सरौता, चाक, बाल्टी, जग, कुल्हाड़ी आदि का वितरण किया. वहीं ग्रीन इंडिया मिशन के तहत हेताड़कला के तीन महिला समूहों के बीच सिलाई […]

चिनिया(गढ़वा). चिनिया वन विभाग परिसर में लाह विकास योजना के तहत लाह उत्पादन के लिए कीट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ संपत कुमार ने दस समूहों के बीच सरौता, चाक, बाल्टी, जग, कुल्हाड़ी आदि का वितरण किया. वहीं ग्रीन इंडिया मिशन के तहत हेताड़कला के तीन महिला समूहों के बीच सिलाई मशीन का वितरण भी किया गया. विदित हो कि चिनिया प्रखंड के खुरी, बेता,मसरा,हेताड़ गांव को वन विभाग के सहयोग से वर्ष 2012 से लाह उत्पादन के लिए चुना गया है. इस अवसर पर डीएफओ संपत कुमार ने कहा कि लाह उत्पादन से रोजगार का सृजन होगा. तथा इससे जुड़ कर लोग अपनी आय अच्छी कर सकेंगे. सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाह से बननेवाले दीर्घकालिक घरेलू उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा. इस मौके पर रेंजर आनंदी प्रसाद,वनपाल एस खलको, वनरक्षी अखिलेश पांडेय, शंभुनाथ तिवारी, रातभजन प्रजापति, वन समिति के अध्यक्ष रामसागर यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें