24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज हो रही है जीत-हार की चर्चा

नुक्कड़ बहसखरौंधी(गढ़वा). खरौंधी प्रखंड में कई राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं. जबकि प्रखंड के लोगों का अलग ही मत है. खरौंधी प्रखंड में 30595 मतदाताओं में 20700 मतदाताओं ने वोट दिये हैं. इसमें सभी दलों को वोट मिले हैं. लेकिन किसको कितने वोट मिले हैं, इसको लेकर रोज नुक्कड़ बहस हो […]

नुक्कड़ बहसखरौंधी(गढ़वा). खरौंधी प्रखंड में कई राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं. जबकि प्रखंड के लोगों का अलग ही मत है. खरौंधी प्रखंड में 30595 मतदाताओं में 20700 मतदाताओं ने वोट दिये हैं. इसमें सभी दलों को वोट मिले हैं. लेकिन किसको कितने वोट मिले हैं, इसको लेकर रोज नुक्कड़ बहस हो रही है. लोगों का कहना है कि भाजपा, बसपा और नौसंमो की लड़ाई पूरे विधानसभा क्षेत्र में है. समाजवादी पार्टी और झाविमो भी इसमें घुसने का प्रयास कर रही है. यहां राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की सबसे ज्यादा भीड़ आलोक कुमार के पान गुमटी व शिवनारायण ठाकुर के होटल पर लगी रहती है. नुक्कड़ बहस में भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि खरौंधी, केतार व भवनाथपुर से उनका प्रत्याशी मोरचा से पीछे रहेगा. लेकिन नगरऊंटारी, रमना, डंडई और विशुनपुरा में आगे रहेगा. इसके कारण भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. जबकि बसपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि धुरकी, नगरऊंटारी, डंडई और रमना से उनका प्रत्याशी आगे रहेगा. अगर केतार, खरौंधी और भवनाथपुर को मिलाकर उन्हें 15 हजार भी मत मिल गया, तो उनके प्रत्याशी की जीत पक्की है. उधर नसंमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि खरौंधी, केतार और भवनाथपुर से उनके प्रत्याशी 25 हजार मतों से आगे रहेंगे. साथ ही नगरऊंटारी, डंडई, रमना व विशुनपुरा में भी आगे रहेंगे. वहीं सपा कार्यकर्ता जातीय समीकरण के आधार पर अपने प्रत्याशी की जीत पक्की मान रहे हैं. इसी तरह का आकलन झाविमो कार्यकर्ताओं का भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें