मझिआंव(गढ़वा) : थाना प्रभारी निरंजन तिवारी के नेतृत्व में पुलिस चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरत रही है. थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू है. कोई भी प्रत्याशी अपना वोट देने के बाद मतदाताओं को किसी प्रकार की सलाह अथवा प्रभावित करने का प्रयास नहीं कर सकते.
ऐसा करते पाये जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने प्रत्याशी के साथ अंगरक्षक के रूप में तैनात पुलिस के जवानों को हमेशा वरदी में रहने का निर्देश दिया है. बिना वरदी में पाये जाने पर उनको निलंबित कर दिया जायेगा. थाना प्रभारी ने दावा कि मझिआंव थाना क्षेत्र में मंगलवार को विधानसभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जायेगा.