24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने खरौंधी व केतार में चुनावी सभा की, कहा

स्थायी सरकार बनी, तो विकसित होगा प्रखंड23जीडब्ल्यूपीएच23- रघुवर का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता खरौंधी/केतार(गढ़वा). भवनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने खरौंधी व केतार में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की स्थायी सरकार बनती है, तो खरौंधी […]

स्थायी सरकार बनी, तो विकसित होगा प्रखंड23जीडब्ल्यूपीएच23- रघुवर का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता खरौंधी/केतार(गढ़वा). भवनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने खरौंधी व केतार में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की स्थायी सरकार बनती है, तो खरौंधी व केतार प्रखंड को विकसित प्रखंड बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, पेयजल एवं सिंचाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भाजपा को वोट देकर स्थायी सरकार बनाने में मदद कर सहयोग करें. श्री दास ने कहा कि 14 वर्ष से झारखंड में जोड़-तोड़ की सरकार से राज्य कुपोषित बच्चों की तरह जी रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह से केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है, उसी तरह से राज्य में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए अनंत प्रताप देव को यहां से जीताकर विधानसभा भेजें. अनंत प्रताप देव क्षेत्र के विकास के प्रति काफी तत्पर रहते हैं. उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को काफी ईमानदारी के साथ सदन में उठाया है. उन्होंने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही पर वार करते हुए कहा कि कुछ लोग मंत्री बनने के बाद घोटाला करके जेल की हवा खाये, जिससे राज्य की छवि धूमिल हुई. ऐसे लोगों से सावधानी बरतें. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, बसंत कुमार यादव, गीता देवी, उमेंद्र कुमार यादव एवं राजू सिंह ने भी संबोधित किया. इस मौके पर रामचंद्र सिंह, कामता प्रसाद, रामकृपाल द्विवेदी, देवदत्त प्रसाद, रामखेलावन पासवान,धर्मराज पासवान, विश्वनाथ राम, विवेकानंद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें