गढ़वा : स्थानीय संत पॉल चर्च में रविवार को ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर चर्च के फादर लिबन के नेतृत्व में ईसाई धर्मावलंबियों ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शोभायात्रा स्थानीय चर्च परिसर से शुरू होकर संत पॉल एकेडमी तक गयी. इस अवसर पर ख्रीस्त राजा हैं हमारे प्रभु…, यीशु सच बोलते… आदि गीत गाया गया.
संत पॉल एकेडमी के बच्चे स्वर्ग दूतों का समूह में पवित्र सक्रामेन्त ख्रीस्त राजा की अगुवाई की. साथ ही रास्ते में फूल बिछा कर ख्रीस्त राजा का स्वागत किया गया. फादर लिबन ने कहा कि ख्रीस्त राजा आध्यात्मिक राज्य के राजा हैं. उनका राज्य खाने-पीने का नहीं, बल्कि न्याय, शांति और पवित्र आत्मा द्वारा प्रदत्त आनंद का है.
उन्होंने कहा कि उनके राज्य का हकदार वहीं होंगे, जो एक-दूसरे का सेवक और दास बनता है. समारोह में सिस्टर स्तेल, डेलमा, एरिना, फिलोमिना, अगमन्ती, नेस्तोर, युजीन, अनूपा, पेतरूस, प्रियंका, प्रेमी आदि उपस्थित थे.