23जीडब्ल्यूपीएच15- सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित करते प्रशासनिक पदाधिकारी23जीडब्ल्यूपीएच16- उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेटगढ़वा. विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से रविवार को सेक्टर मजिस्ट्रेटों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये. इसको लेकर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा व सीआरपीएफ कमाडंेट कमलेश सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की तथा उन्हें चुनाव के दौरान ध्यान रखनेवाले बिंदुओं को बताया. विशेष कर नक्सल प्रभावित चार प्रखंड भंडरिया, रंका, रमकंडा व चिनिया में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी गयी. इस दौरान उन्हें बताया गया कि वैसे तो कहीं भी नक्सल गतिविधियों की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनके द्वारा इस बात पर जोर रहेगा कि किसी भी मतदान कर्मी को खरोंच तक नहीं आये. उन्होंने कहा कि उपरोक्त चार प्रखंडों के सेक्टर मजिस्ट्रेट 25 नवंबर को अपराह्न तीन बजे चुनाव समाप्त होने के बाद अपने सेक्टर में ही रहेंगे. उन्हें अगले दिन पुलिस स्कॉट कर गतंव्य तक लायेगी. उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना को जरूर अपनी सूचना देंगे. कहीं से भी चुनाव के दौरान यदि गड़बड़ी या संदिग्ध सूचना मिले, तो पुलिस बल के साथ तुरंत संबंधित बूथ पर कूच करेंगे. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलिमा सोरेंग, निर्वाची पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
2….विशेष एहतियात बरतने का निर्देश
23जीडब्ल्यूपीएच15- सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित करते प्रशासनिक पदाधिकारी23जीडब्ल्यूपीएच16- उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेटगढ़वा. विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से रविवार को सेक्टर मजिस्ट्रेटों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये. इसको लेकर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement