गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को रंका व रमकंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री ठाकुर ने मझिगांवा, सिरोईडीह, कटरा, विश्रामपुर, सेमरखांड़, तेतरडीह, तेतुआ, शेराशाम, रबदा आदि गांवों में मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में इवीएम के दो नंबर बटन दबा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में अभी तक सही नेतृत्व का अभाव रहा है. इसके कारण इस क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि गढ़वा की पिछड़ेपन को देख कर उन्होंने इस क्षेत्र का विकास करने का ठाना और अपना कार्य क्षेत्र गढ़वा को चुना. उन्होंने कहा कि उनका बचपन गढ़वा में गुजरा है. इसलिए उन्हें गढ़वा से विशेष लगाव है. उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे गढ़वा को झारखंड के एक नंबर विधानसभा क्षेत्र बना कर रहेंगे.
पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर कटाक्ष करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि पहले के जनप्रतिनिधि जनता की सुविधा की बजाय अपनी सुविधा की चिंता करते रहे. इस दौरान राजद, झाविमो एवं भाजपा से कई लोग झामुमो में शामिल हुए.सबों को मिथिलेश ठाकुर ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
शामिल होनेवाले में गोविंद साव, राजकुमार साव, हरकेश्वर साव, सूर्यकांत सिंह, फुलकुमारी देवी, सीता देवी, शमीम अंसारी, सलाऊद्दीन अंसारी, आलम अंसारी, इमान अंसारी, जितेंद्र राम, चंद्रीका राम, अजय चौधरी, संतोष कोरवा, विनोद बैठा, करम सिंह सहित दर्जनों लोगों के नाम शामिल है.