22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंका में चालक की हत्या

रंका(गढ़वा). रंका-गोदरमाना पथ पर भदुआ घाटी के समीप चालक नागेंद्र प्रसाद(35वर्ष) की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है. समाचार के अनुसार पुलिस को भदुआ घाटी के समीप कन्या पत्थर के पास एक शव मिला था, जिसकी पहचान रंका थाना मोड़ निवासी नागेंद्र […]

रंका(गढ़वा). रंका-गोदरमाना पथ पर भदुआ घाटी के समीप चालक नागेंद्र प्रसाद(35वर्ष) की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है. समाचार के अनुसार पुलिस को भदुआ घाटी के समीप कन्या पत्थर के पास एक शव मिला था, जिसकी पहचान रंका थाना मोड़ निवासी नागेंद्र प्रसाद के रूप में की गयी. थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतक रामानुजगंज निवासी रमण अग्रवाल का ट्रक चालक था. गुरुवार की रात नौ बजे मृतक रामानुजगंज में रह रहे रंका निवासी सह बस मालिक डब्ल्यू सिंह से उनका हीरा होंडा बाइक मांग कर रंका के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के साथ अन्य दो लोग भी थे, जिनके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतक का दोनों हाथ बांधने का व गले पर निशान पाये जाने पर हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें