पांच नवंबर तक चलेगा शतचंडी यज्ञकामाख्या धाम से आये नीमऋषि त्यागीजी करा रहे यज्ञ 2जीडब्ल्यूपीएच14- नीमऋषि त्यागीजी की तसवीरगढ़वा. शहर के तपोभूमि निमिया स्थान में कामाख्या धाम से आये श्री श्री 108 श्री नीमऋषि त्यागीजी महाराज ने शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया है. 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक चलनेवाले इस यज्ञ के दौरान जनकपुर धाम से आये परमानंद महाराज का प्रवचन भी नित्य शाम सात बजे से चल रहा है. नीमऋषि त्यागीजी महाराज के विषय में उनके भक्त बताते हैं कि वे इसके पूर्व 107 शतचंडी यज्ञ संपन्न करा चुके हैं. यह उनका 108वां एवं अंतिम यज्ञ है. उनके शिष्यों ने कहा कि इस यज्ञ के बाद नीमऋषि त्यागीजी कामाख्या धाम लौटने के बाद समाधि ले लेंगे. 112वर्षीय नीमऋषि त्यागीजी पिछले 40 वर्ष से अन्न छोड़ कर फल, दूध अथवा नीम का काढ़ा पीकर तथा मौन रह कर तपस्या कर रहे हैं. यज्ञ को सफल बनाने के लिए निमिया स्थान विकास समिति द्वारा एक समिति का गठन किया गया है. इसमें राजेश कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, प्रमोद कुमार गौड़ व आनंद गुप्ता को उपाध्यक्ष, संत कुमार को सचिव, गौतम कुमार को कोषाध्यक्ष, सोनू कुमार व प्रशांत मिश्र को भंडारपाल, मुरली धर प्रसाद व प्रेमचंद कश्यप को संरक्षक तथा घनश्याम कुमार पुतुल, उमेश कु मार गौड़, नंदलाल प्रसाद, धनंजय कुमार गौड़ उर्फ डबलजी, संतोष प्रजापति, दुर्गा प्रजापति, राजन कुमार एवं ईलू सिंह को सक्रिय सदस्य बनाया गया है. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यज्ञ का समापन पांच नवंबर को भंडारा के साथ किया जायेगा.
108वां यज्ञ करा रहे हैं नीमऋषि त्यागीजी
पांच नवंबर तक चलेगा शतचंडी यज्ञकामाख्या धाम से आये नीमऋषि त्यागीजी करा रहे यज्ञ 2जीडब्ल्यूपीएच14- नीमऋषि त्यागीजी की तसवीरगढ़वा. शहर के तपोभूमि निमिया स्थान में कामाख्या धाम से आये श्री श्री 108 श्री नीमऋषि त्यागीजी महाराज ने शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया है. 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक चलनेवाले इस यज्ञ के दौरान जनकपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement