गढ़वा : भाकपा अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के तत्वावधान में 15 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना के पश्चात उपायुक्त को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
जिसमें महंगाई व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, झारखंड विधानसभा भंग कर चुनाव कराने, नरखोरिया खुर्द जलापूर्ति योजना पूरा कर फ्लोराइड युक्त पतरीया, हुलहुला, नयाखांड़, हेन्हो, मर्चवार, अधौरा, उसकाकला में पेयजल के लिए कारगर योजना बनाने, भवनाथपुर में पावर प्लांट खोलने, डोमनी, खरौंधी, फुलवार, नकटी, चनाकला, गनियारी, कसया, सलसलादी में बंद लिफ्ट को चालू करने, सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण तेजी से करने, किसानों को तत्काल खाद-बीज के लिए ऋण देने, मुकदमे के निबटारे के लिए समय निर्धारित करने व यूकलेनकल नोटिस हिंदी में देने की मांग शामिल है.
धरना देनेवालों में जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणोश सिंह, राजकुमार राम, देवी दयाल मेहता, राजकुमार मेहता, रामनाथ उरांव शामिल थे. भाकपा नेताओं ने धरना के दौरान बल प्रयोग व धरनार्थियों को नजरअंदाज करने की बात को लेकर उपायुक्त की निंदा की है. जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि उक्त कार्रवाई निंदनीय है.