28जीडब्ल्यूपीएच16- छठघाट का निरीक्षण करते बीडीओ व नगर पंचायत अध्यक्ष मझिआंव(गढ़वा). छठ पर्व को लेकर मंगलवार को बीडीओ नीतीन शिवम, नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी सहित पुलिस पदाधिकारियों ने कोयल नदी के टंकी घाट व मेला घाट का निरीक्षण किया. इस अवसर पर अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से मेला घाट की सफाई करने के साथ नदी में उतरने के लिए सीढ़ी का निर्माण किया गया है. साथ ही व्रतियों की सुविधा के लिए अन्य सभी सुविधाएं भी नगर पंचायत की ओर से की जा रही है. इस मौके पर उपस्थित पुलिस निरीक्षक परमानंद राम व थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने कहा कि छठ के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सभी छठ घाटों पर पुलिस गश्त लगातार किया जा जायेगा. छठ घाट की साफ-सफाई में छठ पूजा समिति द्वारा प्रकाश, टेंट आदि की व्यवस्था भी की जा रही है. इसको सफल बनाने में स्थानीय स्वयंसेवक रमेश कुमार, टिंकू सोनी, विवेक सोनी,मारूत नंदन सोनी, दीपक राज, मनीष कुमार, पुट्टू कुमार, अर्जुन कमलापुरी, सोनी गुप्ता आदि ने योगदान दिया.
BREAKING NEWS
प्रशासन ने छठ घाटों का निरीक्षण किया
28जीडब्ल्यूपीएच16- छठघाट का निरीक्षण करते बीडीओ व नगर पंचायत अध्यक्ष मझिआंव(गढ़वा). छठ पर्व को लेकर मंगलवार को बीडीओ नीतीन शिवम, नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी सहित पुलिस पदाधिकारियों ने कोयल नदी के टंकी घाट व मेला घाट का निरीक्षण किया. इस अवसर पर अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से मेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement