28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोन व पंडा नदी छठ घाट की सफाई

केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड में छठ पूजा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. सोनतटीय क्षेत्र अंतर्गत परती, छाताकुंड, बीजपुर, खैरवा आदि गांवों के छठघाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु छठ करते हैं. इसको लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई व वहां रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. बतो गांव स्थित सूर्य मंदिर में छठ […]

केतार(गढ़वा). केतार प्रखंड में छठ पूजा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. सोनतटीय क्षेत्र अंतर्गत परती, छाताकुंड, बीजपुर, खैरवा आदि गांवों के छठघाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु छठ करते हैं. इसको लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई व वहां रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. बतो गांव स्थित सूर्य मंदिर में छठ पूजा समिति द्वारा व्रतियों के लिए व्यवस्था की जा रही है. इसी तरह पाचाडुमर में युवा शक्ति क्लब, बीजडीह में आदर्श क्लब, पंडा नदी तट पर स्थित बलिगढ़, खोन्हर, सिंहपुर, ताली, अमराही आदि गांवों के घाटों पर भी छठव्रतियों के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है. इधर केतार में नवयुवक संघ, परसोडीह में छठ पूजा समिति, मुकंुदपुर नारायण वन में सूर्य मंदिर निर्माण समिति तथा मेला समिति द्वारा छठपूजा की व्यवस्था की जा रही है. छठ पूजा को सफल बनाने में उमाशंकर चौबे, योगेंद्र सिंह, रामप्रसाद कमलापुरी, रामप्रवेश वर्मा, बुद्धिनारायण साव, अजय कुमार सिंह, सूरज चंद्रवंशी, संतोष कमलापुरी, सुरेंद्र ठाकुर आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें