25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी…1..चिनिया में अन्नपूर्णा देवी ने चिरका जलाशय नहर निर्माण का शिलान्यास किया

22जीडब्ल्यूपीएच2- चिनिया में जनसभा को संबोधित करतीं जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवीहेडलाइन….मसला 14 साल बनाम 14 माह का है प्रतिनिधि, चिनिया (गढ़वा). 14 साल के कामों को 14 महीना में करने की चुनौती को हमने स्वीकार करते हुए विकास को धरातल पर उतारने का हरसंभव प्रयास किया. राज्य के सभी तबके के लोगों के समुचित […]

22जीडब्ल्यूपीएच2- चिनिया में जनसभा को संबोधित करतीं जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवीहेडलाइन….मसला 14 साल बनाम 14 माह का है प्रतिनिधि, चिनिया (गढ़वा). 14 साल के कामों को 14 महीना में करने की चुनौती को हमने स्वीकार करते हुए विकास को धरातल पर उतारने का हरसंभव प्रयास किया. राज्य के सभी तबके के लोगों के समुचित विकास का भी ख्याल रखा. उक्त बातें सूबे की जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने चिनिया उच्च विद्यालय के मैदान में चिरका जलाशय योजना नहर निर्माण शिलान्यास के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि चिनिया के लोगों की चिरप्रतिक्षित मांग आज पूरी हुई. इस नहर का कार्य एक साल में पूरा कर लिया जायेगा. इससे यहां के किसानों को काफी लाभ मिलेगा. किसान खुश होंगे, तो देश खुशहाल होगा. उन्होंने कहा कि 14 साल के कामों को 14 महीना में धरातल पर उतारने की चुनौती मंत्री बनने के बाद उनके सामने थी. इस काम को उन्होंने जनता के सहयोग से पूरा करने का प्रयास किया है. विकास को लेकर सभी तबके के लोगों का ख्याल उन्होंने रखा है. उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर को महिला दिवस के अवसर पर बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा सरकार ने की है. बेटी पढ़ेगी, तो पूरा परिवार शिक्षित होगा. साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने कई कार्यक्रम चलाया है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा रेडी-टू-इट गर्भवती महिलाओं को दिया जा रहा है, जिससे होनेवाले बच्चे स्वस्थ हो. समाजसेवियों की हृदयस्थली है पलामू प्रमंडलअन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पलामू, गढ़वा समाजसेवियों की हृदयस्थली है. उनका यहां से काफी जुड़ाव रहा है. वे जब मंत्री बनी, तो पलामू के चिरप्रतिक्षित काशी सोत योजना का निर्माण शुरू कराया, जो अब पूरा होनेवाला है. मंडल डैम का काम भी शीघ्र पूरा होगा. उन्होंने कहा कि पलामू के किसानों की खुशहाली के लिये वे संकल्पित हैं. पलामू-गढ़वा सुखाड़ क्षेत्र घोषित हुआअन्नपूर्णा देवी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पलामू व गढ़वा को राज्य सरकार ने सुखाड़ घोषित किया है. इसके तहत छोटे-छोटे तालाबों, जलाशयों व चेकडैम की सफाई, उड़ाही करा कर उसे किसानों के सिंचाई के लिए उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा सुखाड़ के तहत सरकार द्वारा कई योजनाएं किसानों के हित में चलायी जायेंगी. पारा शिक्षकों को लेकर गंभीरता चिनिया में सभा को संबोधित करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जायेगा. इसके लिए एक कमेटी बनी है, जिसकी रिपोर्ट आचार संहिता लगने से पहले आ जायेगी. सरकार पारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें