गढ़वा. गढ़वा मंडल कारा में गुरुवार के अहले सुबह प्रशासन ने छापामारी की. तड़के तीन बजे से छह बजे तक चले इस छापामारी के दौरान प्रशासन ने 15 मोबाइल, चार चाजर्र, पांच हेडफोन, चार बैटरी व दो सीम बरामद किया. एसडीपीओ मुख्यालय श्रीराम समद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एसपी सुधीर कुमार झा के निर्देश पर मंडल कारा में छापामारी की गयी.
पुलिस को पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद अपराधियों द्वारा हमेशा मोबाइल का उपयोग करने तथा मोबाइल से रंगदारी मांगने की सूचना मिल रही थी. इसी के आलोक में छापामारी की गयी. छापामारी दल में एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र के नेतृत्व में सार्जेट मेजर रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सार्जेट अनिल कच्छप, थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती, एसआइ अर्सित कुमार सिंह, सतीश गोगराई आदि शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि मंडल कारा के वार्ड संख्या सात व आठ में विकास दुबे गिरोह के सदस्य हैं. जबकि वार्ड संख्या नौ, दस एवं वार्ड पांच व छह में बंद सामान्य कैदियों के बीच भी छापामारी की गयी. इस दौरान खिड़की छज्जा पर छुपाकर रखा हुआ मोबाइल फोन पाया गया. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. साथ ही जेल प्रशासन को मोबाइल अंदर न जाये, इसकी कड़ी निगरानी रखने तथा मोबाइल के उपयोग पर पूरी तरह से नजर रखने की हिदायत दी गयी है.