शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ बिगुल फूंकेगा अभाविपगढ़वा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तीन सितंबर को रांची में प्रदेशस्तरीय छात्र नेता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में पूरे झारखंड प्रदेश से हजारों की संख्या में छात्र शामिल होंगे. इसकी जानकारी परिषद के झारखंड-बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा ने गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता कर दी. श्री शर्मा ने कहा कि उक्त सम्मेलन झारखंड प्रदेश में शिक्षा की अराजकता, भ्रष्टाचार व छात्रावासों में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ किया जा रहा है. सम्मेलन में इस अव्यवस्था के खिलाफ बिगुल फूंकी जायेगी. क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने पिछले छह अगस्त को एनपी विश्वविद्यालय पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्ण व संवैधानिक रूप से प्रदर्शन पर किये गये लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की. साथ ही लाठीचार्ज करानेवाले कुलपति व कुल सचिव के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि इसपर कार्रवाई नहीं होने पर इस आंदोलन को परिषद प्रदेश स्तर पर ले जाया जायेगा. पत्रकार वार्ता में विभाग प्रमुख मुन्ना तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष वैद्य, रितेश चौबे, अविनाश पासवान, जिला संयोजक अनुज सिंह, नगर मंत्री बालमुकुंद दुबे आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
झारखंड में शैक्षणिक अराजकता है : गोपाल शर्मा
शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ बिगुल फूंकेगा अभाविपगढ़वा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तीन सितंबर को रांची में प्रदेशस्तरीय छात्र नेता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में पूरे झारखंड प्रदेश से हजारों की संख्या में छात्र शामिल होंगे. इसकी जानकारी परिषद के झारखंड-बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा ने गुरुवार को एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement