धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड कार्यालय में अन्नपूर्णा योजना का 15क्विंटल अनाज बारिश में पानी पड़ने से सड़ गया है. उक्त अनाज गरीबों के बीच वितरित किया जाना था. लेकिन लापरवाही के कारण यह अनाज बारिश के पानी में खराब हो गया.
समाचार के अनुसार प्रखंड कार्यालय भवन काफी जजर्र हो चुका है. भवन का छत टूट-टूट कर गिरता है और पूरे भवन में बारिश का पानी टपकता है. सोमवार को भी प्रखंड कार्यालय में बारिश के पानी से कागजात बचाते देखे गये.
वहीं सांख्यिकी पदाधिकारी भरनो खड़िया बक्सा पर बैठ कर कामकाज निबटा रहे थे. जजर्र भवन होने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार लोहरा एवं प्रमुख धर्मेद्र प्रताप देव का कार्यालय प्रशिक्षण भवन में स्थानांतरित किया गया.
इधर बीडीओ ने बताया कि रात में बारिश हुई है. पूरा भवन में पानी टपकता है. इसलिए उनके पास अनाज बचाने के लिए कोई विकल्प नहीं था. जजर्र भवन के बारे में जिला मुख्यालय को अवगत करा दी गयी है.