गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में दो पक्ष के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में सोह गांव निवासी अलियार प्रजापति, बुल्लू प्रजापति, सुनील प्रजापति, सोना देवी व दौलती देवी शामिल हैं.
सभी को इलाज के गढ़वा सदर अस्पताल में लाया गया है. घटना के संबंध में बुल्लू प्रजापति ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर गिरिजा प्रजापति, रिंकू प्रजापति, आमोद कुमार व प्रमोद कुमार ने उन्हें लाठी से वार कर घायल कर दिया.