गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के तिवारी मरहटिया गांव निवासी मनोज चंद्रवंशी (35) की मौत मंगलवार को कैंसर से हो गयी़ वह पिछले चार माह से बीमार चल रहा था़ वह अपना इलाज गढ़वा, मेदनीनगर, रांची, वाराणसी आदि शहरों में करा चुका था़ लेकिन उनकी बीमारी में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गयी.
इधर, मनोज के निधन की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया़ वह अपने पीछे दो पुत्र एवं पत्नी को छोड़कर चला गया़ उसके निधन पर उसके आवास पर एक शोकसभा कर दिवांगत आत्मा की शांति दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी़ शोकसभा में उपमुखिया संतोष चंद्रवंशी, अवधेश वर्मा, चंदन चंद्रवंशी, मुखलाल राम, दिनेश चौहान, शंभु चंद्रवंशी आदि शामिल है़ं