खरौंधी : बजरंग दल अरंगी पंचायत इकाई ने देवी मंदिर परिसर में बैठक की. जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार ने की.बैठक में धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाने को लेकर बजरंग दल के सदस्य विचार-विमर्श किया. इसके साथ ही कई कार्यक्रम निश्चित की है. जिसमें रामनवमी के अवसर पर पूरे अरंगी पंचायत को भगवा झंडों से पाटने का निर्णय लिया है. इसके अलावा पटेल चौक चौरिया व तोरेलावा मोड़ पर श्रीराम की फ्लेक्स लगाकर गेट लगाने का कार्यक्रम में निश्चित किया है.
अष्टमी के दिन बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन का आयोजन किया, जिसमें सदस्यों के बीच 51 तलवारों के साथ पूजा-अर्चना की जायेगी. शस्त्र पूजन के बाद सम्मानित वशिष्ठ व्यक्ति जिनको भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर जुलूस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राम-लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की झांकी निकाली जायेगी. जुलूस में अधिक से अधिक बाइक भी शामिल रहेंगे. इस मौके पर सुधीर मेहता, संजय मेहता,अवध मेहता, रामचरितर मेहता आदि लोग मौजूद थे.