गढ़वा : शहर के दानरो नदी के तट पर स्थित तिवारी छठ घाट के निगरानी मंच पर एक नयी योग कक्षा पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में शुरू की गयी. इसकी शुरुआत भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी, पतंजलि महिला प्रभारी चंपा तिवारी, पतंजलि योग समिति के सह जिला प्रभारी सुशील केसरी, योग शिक्षक प्रदीप केसरी, योग शिक्षिका प्रभा शुक्ला, प्रखंड प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी, महामंत्री संध्या तिवारी ने संयुक्त रूप से किया.
तत्पश्चात सुशील केसरी ने योग कक्षा का संचालन किया. इस मौके पर नियमित योग कक्षा की योग शिक्षिका प्रभा शुक्ला ने बताया कि यह कक्षा नियमित रूप से प्रातः 5:30 से 6:30 बजे तक चलेगा. इस अवसर पर मुरारी तिवारी, नगीना प्रसाद मेहता, पार्वती देवी, आदित्य उपाध्याय, इंदु उपाध्याय, रितु उपाध्याय, नर्मदेश्वर शुक्ला, नवनीत शुक्ला, बृजेश कुमार उपाध्याय, संतोष कश्यप तथा अन्य साधक उपस्थित थे. इस योग कक्षा के सफल संचालन में सभी जिला प्रभारियों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया.