मजदूरों के बजाय ट्रैक्टर से कराया गया है कार्यविशुनपुरा(गढ़वा). स्थानीय राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान के समतलीकरण में मजदूरों के बदले ट्रैक्टर से काम कराये जाने को लेकर योजना के मेठ अनिल पासवान, बिचौलिया गोपाल मेहता व विशुनपुरा मुखिया के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बीडीओ मो परवेज ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. समाचार के अनुसार वित्तीय वर्ष 2013-14 में आरआरपी देव उवि के मैदान के समतलीकरण के लिए मनरेगा से 348600 रुपये स्वीकृत हुए थे. लेकिन मनरेगा का यह कार्य मजदूरों के बजाय मेठ ने बिचौलिये के साथ मिलकर ट्रैक्टर से कराया. इसकी शिकायत मिलने के बाद नगरऊंटारी एसडीओ अरुण कुमार एक्का व एलआरडीसी मोहित मुक्ति मंजर ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को विशुनपुरा पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने उक्त योजना में ट्रैक्टर से कार्य कराये जाने की शिकायत को सही पाया. एसडीओ श्री एक्का ने कहा कि वे इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए उपायुक्त को लिखेंगे. जांच में पाया गया कि प्रगति रिपोर्ट बना कर उक्त योजना में 60 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.
मेठ व बिचौलिये पर प्राथमिकी दर्ज
मजदूरों के बजाय ट्रैक्टर से कराया गया है कार्यविशुनपुरा(गढ़वा). स्थानीय राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान के समतलीकरण में मजदूरों के बदले ट्रैक्टर से काम कराये जाने को लेकर योजना के मेठ अनिल पासवान, बिचौलिया गोपाल मेहता व विशुनपुरा मुखिया के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बीडीओ मो परवेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement