गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में अग्रणी बैंक प्रबंधक इंदुभूषण लाल ने संस्था में सभी शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.एलडीएम ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार संस्था का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराना है.
संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई लोग स्वरोजगार खुद से ही कर लेते हैं, जबकि कुछ लोग राशि के अभाव में स्वरोजगार नहीं कर पाते हैं. जो लोग आर्थिक अभाव में स्वरोजगार नहीं कर पाते हैं, वैसे लोगों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराना है.आप सभी लोग संस्था की ओर से स्वरोजगार के लिए भेजे गये आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लाभुकों को ऋण उपलब्ध करायें.
एलडीएम ने निदेशक को वैसे लाभुक जो राशि के अभाव में स्वरोजगार नहीं कर पा रहे हैं, वैसे लोगों की सूची बनाते हुए सेवा क्षेत्र के आवेदन बैंक में उपलब्ध करायें. साथ ही उसकी एक हार्ड कॉपी एलडीएम कार्यालय वह भी उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद, विकास आनंद, निशांत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.