बड़गड़ : पल्स पोलियो दिवस के मौके पर दूसरे दिन सोमवार को डोर टू डोर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गयी. इस काम में प्रखंड क्षेत्र की कुल 70 सहिया सहित इतनी हीं संख्या में आंगनबाड़ी सेविका तथा छह सुपरवाइजर लगाये गये थे.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय किशोर रजक ने बताया कि पोलियो की खुराक से एक भी बच्चा छूटे नहीं इसका प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को तत्परता के साथ काम करने का आदेश दिया गया है.