घर में घुसकर किसानों का अनाज खा गये हाथी
चिनिया : चिनिया प्रखंड में सोमवार रात्रि में हाथियों ने काफी उत्पात मचाया. हाथियों ने कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही हाथियों ने एक बैल को पटक कर मार डाला. प्रखंड के वन क्षेत्र से लगे हेताड़ कला व हेताड़ खुर्द गांव में रात आठ बजे से लेकर करीब दो बजे तक हाथियों का उत्पात जारी रहा. इस दौरान हाथियों का झुंड हेताड़ खुर्द में चरितर सिंह, रामचंद्र सिंह, अर्जुन सिंह व हेताड़ कला के मोहन सिंह, रामजीत सिंह, घुरविगन सिंह, बैजनाथ सिंह के घर की चहारदीवारी व घर की दीवार तोड़ कर घर में घुसा और घर में रखे धान व मक्का के अनाज को खा गये.
वहीं घुरविगन सिंह की झोपड़ी में बंधा हुआ एक बैल को पटक कर मार डाला. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड जब उनके घर को गिराया जाने लगा, तो वो लोग घर में ही थे. लेकिन घर से बाहर निकलने का हिम्मत नहीं जुटा सके. सभी लोग घर में ही दुबके रहे. सुबह होने पर वे घर से बाहर निकलकर देखे, तो अपने क्षतिग्रस्त घर व बैल के मरने का पता चला.
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के रंका पश्चिमी के वनपाल रामेश्वर दुबे को दी. वनपाल रामेश्वर दुबे ने कहा कि सोमवार की रात्रि में ग्रामीणों के जानमाल का जो नुकसान हुआ है, उसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. अगर हाथियों से क्षति हुई है, वे सभी को सरकारी प्रावधान के मुताबिक क्षतिपूर्ति देंगे. उन्होंने ग्रामीणों से इस संबंध में आवेदन देने की बात कही.