गढ़वा : वनांचल डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल फरठिया में गुरुवार को कोन बीम कंप्यूटेड टोमोग्राफी ए बर्ड्स आइ व्यू विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें दंत चिकित्सा से जुड़े देश के विभिन्न राज्यों से छात्र, शिक्षक एवं चिकित्सकों ने भाग लिया. सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ के ओरल मेडिसिन व रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार पाटिल ने अपनी शोधपरक जानकारियों को साझा किया.
Advertisement
तकनीकी बदलाव का लाभ लें चिकित्सक
गढ़वा : वनांचल डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल फरठिया में गुरुवार को कोन बीम कंप्यूटेड टोमोग्राफी ए बर्ड्स आइ व्यू विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें दंत चिकित्सा से जुड़े देश के विभिन्न राज्यों से छात्र, शिक्षक एवं चिकित्सकों ने भाग लिया. सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में किंग जॉर्ज मेडिकल […]
सेमिनार का उदघाटन नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय मेदिनीनगर के कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया. कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि दुनिया तकनीकी क्षेत्र में बड़ी तेजी से बदल रही है. इस तकनीकी बदलाव के कारण हर क्षेत्र में मौलिक परिवर्तन हो रहे हैं.
इसका सबसे अधिक लाभ चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को हो रहा है. उन्होंने कहा कि विज्ञान की आधुनिक खोज नैनो तकनीक के रूप में चिह्नित की गयी है. इसका अन्य क्षेत्रों के साथ चिकित्सा क्षेत्र में अधिक उपयोग हो रहा है. इस तकनीक के माध्यम से जहां रोगों का निदान करने में चिकित्सकों को आसानी हो रही है, वहीं मरीजों को शीघ्र चिकित्सीय लाभ लेने में भी सफलता मिल रही है. कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को मुख्य वक्ता द्वारा दी जा रही रेडियोलॉजी से संबंधित आधुनिक जानकारियों को आत्मसात करने की सलाह दी.
इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ रंजीत कुमार पाटिल ने कोन बीम कंप्यूटेड टोमोग्राफी पर अपने शोध पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही प्रतिभागियों के प्रश्नों का भी समाधान किया. सेमिनार में आयोजक वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
सेमिनार की अध्यक्षता वनांचल डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ एसपी मोसबी ने की तथा संचालन डॉ तन्या ने किया. इस मौके पर डॉ एसके सिन्हा, डॉ के विनोद, डॉ विजेंद्र पांडेय, डॉ ज्योतिष झा, डॉ संतोष, डॉ अनुप, डॉ मनीष, डॉ विश्व दीपक, प्रकाश सहित विभिन्न संस्थानों के प्राचार्य, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement