डाकघरकर्मियों की हड़ताल से डाकघर में कामकाज प्रभावित
Advertisement
40 करोड़ का लेन-देन प्रभावित
डाकघरकर्मियों की हड़ताल से डाकघर में कामकाज प्रभावित गढ़वा : सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में बुधवार को वामदल और 10 केंद्रीय व्यापार संगठन की तरफ से भारत बंद के कारण जिले के 45 बैंक बंद रहे. बैंक बंद रहने के कारण जिले में लगभग 40 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ. इससे ग्राहकों को […]
गढ़वा : सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में बुधवार को वामदल और 10 केंद्रीय व्यापार संगठन की तरफ से भारत बंद के कारण जिले के 45 बैंक बंद रहे. बैंक बंद रहने के कारण जिले में लगभग 40 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ. इससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बंद के कारण हड़ताल में शामिल कई बैंक के एटीएम भी बंद रहे. इसके कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उल्लेखनीय है कि देश के कई ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत भारत बंद के समर्थन में भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर सभी बैंक बंद रहे.
यह हड़ताल केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ बुलायी गयी थी. जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले में भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ कर 45 शाखा हैं. इनमें लगभग 121 कर्मचारी कार्यरत हैं. इसमें से सभी बुधवार को देश व्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंक को बंद रखे. बैंक के बंद रहने से जिले में 40 करोड़ का लेन-देन प्रभावित होने का अनुमान लगाया गया.
बैंककर्मियों ने बताया कि हड़ताल के पीछे की वजह अबतक श्रमिकों को उनकी किसी भी मांग पर श्रम मंत्रालय आश्वासन देने में सफल नहीं हुआ है. हड़ताल को टालने के लिए श्रम मंत्रालय ने दो जनवरी 2020 को ट्रेड यूनियनों की बैठक बुलायी थी. लेकिन इसमें हुई बातचीत के बावजूद कोई हल निकलता नहीं दिखा. ट्रेड यूनियनों का यह आरोप है कि केंद्र सरकार का रवैया श्रमिकों के प्रति अवमानना का रहा है.
इससे उनको काफी ठेस पहुंची है. बताया जा रहा है कि इस हड़ताल का जिले में व्यापक असर रहा है. इस हड़ताल में ट्रेड यूनियन एटक, सीटू, इंटक, एचएमएस, एआइयूटीयूसी, एसइडब्लूए, टीयूसीसी, एआइसीसीटीयू, यूटीयूसी, एलपीएफ समेत कई ट्रेड यूनियन शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement