21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बाद भी लोग सुबह से ही सुखलदरी पहुंचने लगे थे

सुबह से लेकर शाम तक पिकनिक मनानेवालों की भीड़ रही सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहा प्रशासन धुरकी : धुरकी प्रखंड के सुप्रसिद्ध कनहर नदी के सुखल दरी जलप्रपात व पनघटवा डैम में लोगों ने नया साल का जश्न मनाया. यद्यपि मौसम अनुकूल नहीं था. फिर भी लोगों का दोनों स्थलों पर सुबह से ही आना […]

सुबह से लेकर शाम तक पिकनिक मनानेवालों की भीड़ रही

सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहा प्रशासन
धुरकी : धुरकी प्रखंड के सुप्रसिद्ध कनहर नदी के सुखल दरी जलप्रपात व पनघटवा डैम में लोगों ने नया साल का जश्न मनाया. यद्यपि मौसम अनुकूल नहीं था. फिर भी लोगों का दोनों स्थलों पर सुबह से ही आना शुरू हो गया था. सुबह से ही आसमान में कोहरे छाया हुआ था और रुक-रुक कर रिमझिम बारिश भी हो रही थी. इसके बीच सुखलदरी जलप्रपात में सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के भी लोग पहुंचे हुए थे. जबकि कनहर नदी के कल-कल पानी में नहा कर लोगों ने नया साल का आनंद लिया.
इसके बाद वन भोज का लाभ उठाया. इधर पहाड़ पर बने शिव मंदिर का भी लोगों ने दर्शन किया. नया साल पर सुखलदरी नदी के झरने के इर्द-गिर्द युवाओं को सेल्फी फोटो खींचने में मशगूल देखा गया. इधर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से झरने के नजदीक वेरेकेटिंग लगा दिया गया था.
झरने के पास के क्षेत्र को रेड जोन एरिया घोषित कर दिया गया था, ताकि कोई भी लोगों को किसी तरह का परेशानी ना हो. विदित हो कि पिछले साल गढ़वा के एक युवक की इस झरना में डूब कर मौत हो गयी थी. इसके बावजूद इस साल भीड़ में कोई कमी नहीं देखी गयी. काफी संख्या में लोग पहुंच कर सुखलदरी नदी में वनभोज का आनंद लिया और नये साल की खुशी मनायी.
पुलिस ने सैलानियों के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से धुरकी कर्पूरी चौपाल से लेकर सुखलदरी नदी तक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये थे. ताकि कोई भी सैलानियों को मार्ग में पहुंचने में कोई परेशानी न हो. दोपहर में अत्यधिक संख्या में टू ह्वीलर और फोर ह्वीलर पहुंचने के कारण जाम की स्थिति हो गयी थी. लेकिन प्रशासन उसे त्वरित कार्रवाई करते हुए जाम को समाप्त करा दिया.
इधर पनघटवा डैम पर भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई थी. वहां भी काफी सैकड़ों की संख्या में नये साल को मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ देखी गयी. इस वर्ष मौसम की बेरुखी होने के कारण भी ‌लोगों को परेशानी हुई. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धुरकी बीडीअो रंजीत कुमार सिन्हा ने जय सुजीत कुमार व धर्मेंद्र कुमार को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त कर रखा था.
वहीं थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने एसआइ सुबोध कुमार सिंह को सुखलदरी झरना के लिए प्रतिनियुक्त किया था. जबकि स्वयं थाना प्रभारी ने पनघटवा डैम का कमान संभाल रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें