12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिलेश ने सत्येंद्रनाथ ितवारी को हैट्रिक बनाने से रोक िदया

गढ़वा : विधानसभा चुनाव में गढ़वा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर 23244 मत लाकर विजयी घोषित हुए हैं. अंतिम राउंड के मतों की गिनती में से विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सत्येंद्रनाथ तिवारी को पराजित किया है. मतगणना में मिथिलेश ठाकुर को कुल 106189 मत तथा भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ […]

गढ़वा : विधानसभा चुनाव में गढ़वा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर 23244 मत लाकर विजयी घोषित हुए हैं. अंतिम राउंड के मतों की गिनती में से विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सत्येंद्रनाथ तिवारी को पराजित किया है. मतगणना में मिथिलेश ठाकुर को कुल 106189 मत तथा भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी को 82945 मत मिले हैं.

गढ़वा विधानसभा सीट के लिए मतगणना 23 राउंड में पूरी की गयी. मतगणना के लिए कुल 20 टेबल बनाये गये थे. मतगणना का कार्य स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर स्थित वज्रगृह में सुबह आठ बजे शुरू हुआ था. झामुमो को प्रथम राउंड से ही बढ़त शुरू हो गयी थी.
इसके बाद यह बढ़त लगातार बना रहा. इस प्रकार गढ़वा सीट पर झामुमो ने भाजपा से सीट छीनकर पहली बार जीत दर्ज की है. जबकि इस सीट पर भाजपा के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी हैट्रिक लगाने से चूक गये. विदित हो कि गढ़वा विधानसभा सीट के लिए कुल 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
इसमें बसपा के वीरेंद्र साव, जदयू के डॉ पातंजलि केसरी, झाविमो सूरज कुमार गुप्ता, एआइएमआइएम के एमएन खान, तृणमूल कांग्रेस से मंदीप मल्लाह, शिवसेना से मनीष गुप्ता सहित निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव में मतों का ध्रवीकरण झामुमो और भाजपा के बीच देखा गया. विदित हो कि 362311 मतदाता वाले गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में इस चुनाव में 67 प्रतिशत मत पड़े थे. यह मत मूलत: झामुमो और भाजपा के बीच केंद्रीय रहा.
मतगणना संपन्न होने के बाद गढ़वा के निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने मिथिलेश कुमार ठाकुर को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया. चुनाव के मतगणना को लेकर सुबह से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला शुरू से ही मतगणना केंद्र पर कैंप किये हुए थे. साथ ही गढ़वा एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर नजर गड़ाये हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें