23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे के नाम पर निकाल लिया एक लाख

चंपा देवी व रामकृष्ण चौबे के नाम पर निकाला गया है 50-50 हजार रुपये का केसीसी ऋण कांडी : कांडी प्रखंड के ग्राम राणाडीह निवासी राधेश्याम चौबे की पत्नी चंपा देवी व रामकृष्ण चौबे के नाम पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कांडी शाखा से एक लाख रुपये का फर्जी केसीसी ऋण निकाल लिया गया है. […]

चंपा देवी व रामकृष्ण चौबे के नाम पर निकाला गया है 50-50 हजार रुपये का केसीसी ऋण

कांडी : कांडी प्रखंड के ग्राम राणाडीह निवासी राधेश्याम चौबे की पत्नी चंपा देवी व रामकृष्ण चौबे के नाम पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कांडी शाखा से एक लाख रुपये का फर्जी केसीसी ऋण निकाल लिया गया है. मामला वर्ष 2013 का है. लेकिन अब जब बैंक से इन दोनों को ऋण चुकता करने का नोटिस आया, तो वे परेशान होकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
भुक्तभोगी चंपा देवी व रामकृष्ण चौबे ने स्थानीय शाखा से उनके नाम से निकाले गये फर्जी ऋण की जांच करने और अपने का ऋण वापसी से बरी करने की मांग की है. इस संबंध में भुक्तभोगी चंपा देवी व रामकृष्ण चौबे ने बताया कि वर्ष 2013 में भंडरिया गांव के विदेशी राम ने उनलोगों से केसीसी ऋण कराने के नाम पर केसीसी फार्म के सारा दस्तावेज पर उनका हस्ताक्षर करवाया कर बैंक में जमा करवाया था.
कुछ दिन बाद विदेशी राम से जानकारी ली गयी कि उनका केसीसी ऋण कबतक हो जायेगा, तो उन्होंने बोला कि बैंक ने केसीसी लोन तत्काल बंद कर दिया है. इस पर उनलोगों ने जब अपना हस्ताक्षर किया हुआ सारा दस्तावेज वापस मांगा, तो वह बोले कि उसने आपका पेपर फाड़ कर फेंक दिया है.
भुक्तभोगियों ने कहा कि उस समय उनलोगों ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया. लेकिन कुछ साल बाद बैंक से जब उनके पास ऋण चुकता करने का नोटिस आया, तो वे आश्चर्यचकित रह गये. उन्होंने बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि उनलोगों के नाम से विदेशी राम द्वारा बैंककर्मी से मिलकर केसीसी खाता संख्या 84004204450 तथा एक अन्य खाता खोलकर 50-50 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली है. इसका पहचानी भी विदेशी राम ने ही किया है.
भुक्तभोगियों ने कहा कि जब वे लोग शाखा प्रबंधक से यह प्रश्न किये कि निकासी फॉर्म पर बिना उनके हस्ताक्षर के कैसे रुपये निकल गये, तो शाखा प्रबंधक ने कहा गया कि इस मामले पर लिखित आवेदन मिलने के बाद वे गंभीरता से इसकी जांच करायेंगे. साथ ही उन्होंने दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद दोनों भुक्तभोगी चंपा देवी व रामकृष्ण चौबे ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कांडी शाखा में आवेदन देकर इस पर न्याय करते हुए कार्रवाई की मांग की गयी.
दोनों ने बताया कि वे लोग छह जुलाई 2018 को ही स्थानीय शाखा में आवेदन दिये थे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इधर पुनः उनलोगों के पास दूसरी नोटिस आ गयी. उक्त नोटिस में 27 दिसंबर तक ऋण चुकता करने की चेतावनी है. इससे वे काफी मानसिक तनाव में आ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें